अयोध्या: विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी छात्रों की प्रतिभा, सभी ने सराहा

अयोध्या: विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी छात्रों की प्रतिभा, सभी ने सराहा

अयोध्या, अमृत विचार। सरयू इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान के विभिन्न माडलों के जरिए उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ  नीलम पाठक और विशिष्ट अतिथि डॉ अंकित मिश्रा ने किया। 

भाजपा नेता केके मिश्रा और स्कूल के चेयरमैन डॉ संजय तिवारी, निदेशिका डॉ मधु त्रिपाठी ने विज्ञान प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। हेड मिस्ट्रेस सोनल शुक्ला एवं सुमित सक्सेना ने प्रदर्शनी का संयोजन किया। इंचार्ज चंदन सिंह एवं सुमित सक्सेना के नेतृत्व में बच्चों ने 34 मॉडल बनाए। 

प्रथम पुरस्कार निहारिका सिंह की टीम सताक्षी, पार्थ, जानवी ने, द्वितीय पुरस्कार वंशिका सिंह की टीम लावण्या एवं अवनी ने और तृतीय पुरस्कार निखिल चौबे की टीम अनुष्का एवं खुशी को मिला। सांत्वना पुरस्कार ज्योति मौर्य, अन्नाय सिंह, अनुकल्प सिंह एवं शौर्य पांडेय को दिए गए। अनीता सिंह, प्रगति श्रीवास्तव, रवीश कुमार श्रीवास्तव, चंदन सिंह, ममता शर्मा, सुमित सक्सेना, वी पी पाठक एवं पीयूष दीक्षित ने योगदान दिया।

भी पढ़ें -फतेहपुर : नशेबाजी में बड़े भाई की पीटकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस