अल्मोड़ा: गल्ला विक्रेताओं ने लंबित बिलों में भुगतान की उठाई मांग

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने प्रदेश सरकार से उनके लंबित पड़े बिलों के शीघ्र भुगतान की मांग उठाई है। नंदा देवी मंदिर परिसर में संगठन की बैठक के दौरान सदस्यों ने शीघ्र भुगतान ना होने पर उग्र अांदोलन की चेतावनी दी है।
पर्वतीय सरकारी सस्त गल्ला विक्रेता संघ की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लंबी मांग के बाद भी उनके पुराने बकाए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण गल्ला विक्रेताओं के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। लेकिन कई बार आंदोलनों और आश्वासनों के बाद भी सरकार उनकी मांग को अनसुना कर रही है।
गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि पूर्व में हुई हड़ताल के कारण विक्रेताओं को अक्टूबर महीने का राशन नहीं मिला। जिस कारण अब उपभोक्ता विक्रेताओं को परेशान कर रहे हैं। संगठन के जिलाध्यक्ष संजय साह ने कहा है कि सरकार को गल्ला विक्रेताओं के लंबित पड़े बिलों का भुगतान करते हुए उन्हें अक्टूबर महीने का खाद्यान्न उपलब्ध कराना चाहिए।
साह ने कहा है कि सरकार बार बार गल्ला विक्रेताओं को आश्वासन तो दे रही है। लेकिन आश्वासन के अनुरूप कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साह ने कहा है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गई तो विक्रेता फिर से आंदोलन की रणनीति बनाने को मजबूर हो जाएंगे।
बैठक में संगठन के महामंत्री केशर सिंह, प्रदेश संयोजक अभय साह, विशन सिंह, मोहन भंडारी, चंदन सिंह, नारायण सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश सांगा, संदीप नंदा आदि मौजूद रहे।