मुरादाबाद : किसान के डॉगी को तेंदुए ने बनाया निवाला, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

वन विभाग ने ग्रामीणों से की खेतों में काम करने के लिए समूह में जाने की अपील

मुरादाबाद : किसान के डॉगी को तेंदुए ने बनाया निवाला, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। किसान के पालतू कुत्ते को तेंदुए ने निवाला बना डाला। कुत्ते को ले जाते देख परिजनों ने लाठी-डंडे लेकर उसे तेंदुए से छुड़ाने का प्रयास किया। तेंदुआ नदी किनारे गन्ने के खेतों में कुत्ते को लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ तेंदुए की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनावाला निवासी गुरमेज सिंह बीती रात खाना खाने के बाद अपने घर में बैठे थे। इस दौरान तेंदुआ चारदीवारी से छलांग लगाकर घर में बैठे पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया। कुत्ते की आवाज सुन परीजन लाठी-डंडे लेकर तेंदुए के पीछे दौड़े और कुत्ते को छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन तेंदुआ नदी किनारे गन्ने के खेतों में भाग गया। गुरुवार को सूचना पर वन विभाग के दरोगा मदन सिंह, गणेश राम, राजेंद्र कुमार आदि ने गांव रमनावाला के जंगल में ग्रामीणों के साथ तेंदुए की तलाश की।

लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। गांव निवासी दर्शन सिंह, गुरमेज सिंह, सतनाम सिंह, गोपी सिंह, सावित्री बाई, गुरमीत कौर, प्रीत आदि का कहना है कि एक सप्ताह से तेंदुआ लगातार दिखाई दे रहा है। गन्ना छीलने व पशुओं का चारा लाने में भी डर लग रहा है। तेंदुए को दस्तक से ग्रामीण भयभीत हैं। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से समूह के साथ एकत्र होकर चारा लाने व गन्ना छीलने जाने की अपील की। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुआ पकड़ने  की मांग की है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हेलीपैड और मंच बनाने के लिए काटे गए पेड़, 23 दिसंबर को एक घंटा बिलारी में रहेंगे मुख्यमंत्री

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली