मुरादाबाद : हेलीपैड और मंच बनाने के लिए काटे गए पेड़, 23 दिसंबर को एक घंटा बिलारी में रहेंगे मुख्यमंत्री

डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों से ली तैयारियों की जानकारी

मुरादाबाद : हेलीपैड और मंच बनाने के लिए काटे गए पेड़, 23 दिसंबर को एक घंटा बिलारी में रहेंगे मुख्यमंत्री

मुरादाबाद/बिलारी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 दिसंबर को नगर में रहेंगे। वह ढकिया नरू गांव के पास बनी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान वह किसान महासम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। 

गुरुवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एसपी देहात संदीप मीणा, एसडीएम, बीडीओ, विद्युत उपखंड अधिकारी, अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित जिले के अधिकारी सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए।

अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का अवलोकन किया। इसके बाद आयोजकों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बनाए जाने और मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए मंच बनाए जाने के स्थान को बारीकी से देखा। प्रतिमा स्थल के सामने लगभग 200 पेड़ कटवाए गए। पास के खेतों से गन्ने की फसल भी में कटवाई गईं।  उच्चाधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर प्रतिमा स्थल और प्रतिमा स्थल से लेकर जनसभा स्थल तक मुख्यमंत्री के पैदल जाने के रास्तों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने दी केंद्रीय योजनाओं की जानकारी