हल्द्वानी: उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा एसओजी का 'एकलव्य', थानेदारों से छीना चार्ज

हल्द्वानी: उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा एसओजी का 'एकलव्य', थानेदारों से छीना चार्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। रिवर व्यू रिसॉर्ट में कैसिनो का भंडाफोड़ करने वाले एसओजी को भंग कर दिया गया और एसओजी का चार्ज 'एकलव्य' विजय पाल को सौंप दिया गया। बिना टीम के काम कर रहे विजय पाल एसएसपी के सामने खुद को साबित नहीं कर पाए। अब विजय पाल के साथ जिले के 19 इंस्पेक्टर और दरोगाओं का एसएसएपी ने एक साथ तबादला कर दिया है। 

बीते माह नवंबर की शुरुआत के साथ ही एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बड़ी संख्या में तबादले किए। तबादला लिस्ट में प्रभारी समेत एसओजी भी शामिल थी। एसओजी प्रभारी रहे राजवीर नेगी की जगह एसआई विजय पाल को लाया गया। एसएसपी ने प्लान बना कर खुद को साबित करने के लिए कहा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। जिसके बाद अब एसओजी की कमान बैलपड़ाव चौकी प्रभारी रहे अनीस अहमद को दे दी गई है।

इसी तरह अरुण कुमार सैनी को पुन: रामनगर कोतवाली का कोतवाल बना दिया गया है। इसके अलावा हल्द्वानी कोतवाली हरेंद्र चौधरी को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, साइबर सेल और चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी रहे उमेश कुमार मालिक को हल्द्वानी कोतवाल, हेम चन्द्र पंत को पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल व चुनाव प्रकोष्ठ, एसआई विजय पाल को प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी, एसआआई विरेंद्र सिंह बिष्ट को थानाध्यक्ष भीमताल से थाना मुखानी, एसआई जगदीप सिंह नेगी को प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल, एसआई प्रकाश पोखरियाल को प्रभारी चौकी गर्जिया से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव, एसआई राजवीर सिंह नेगी को थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया, एएसआई त्रिभुवन सिंह को प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर से थाना भीमताल, एसआई पंकज जोशी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, एसआई जसबीर सिंह को प्रभारी चौकी सलड़ी से थाना कालाढूंगी, एसआई विजय कुमार को प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलड़ी, एसआई अरुण सिंह राणा को थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी, एसआई सुनीता कुंवर को प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी से थाना काठगोदाम, एसआई लता खत्री को थाना काठगोदाम से प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी, एसआई गुलाब सिंह को प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव और एसआई श्याम सिंह बोरा को थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट बनाया गया है। 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे