सीतापुर : कल शाम से लापता व्यक्ति का गन्ने के खेत में मिला शव, हत्या का आरोप

सीतापुर : कल शाम से लापता व्यक्ति का गन्ने के खेत में मिला शव, हत्या का आरोप

इमलिया सुल्तानपुर/ सीतापुर,अमृत विचार। थाना इलाके में गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इमलिया सुल्तानपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
    
जानकारी के अनुसार, थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के बेनीपुर गाँव में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने इमलिया पुलिस दी। मौके पर पहुंची इमलिया पुलिस ने जांच पड़ताल की और युवक की शिनाख्त भगवानदीन मौर्या पुत्र मुल्लू मौर्या उम्र 45 वर्ष निवासी बेनीपुर के रूप में की। जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम व सीओ सदर राजू कुमार साव भी मौके पर पहुंचे गए और ग्रामीण व पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों से पूछताछ कर जांच- पड़ताल की। 

परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम वह घर से निकला था और रात में घर वापस नहीं पहुंचा था जिससे परेशान परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन भी की थी। वहीं युवक के शव के पास कच्ची शराब के पाउच भी पड़े मिले हैं और शरीर पर चोट के भी निशान हैं जिससे परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है।

सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर इमलिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और मौके पर मौजूद ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें -Video : रात भर इलाज के लिए KGMU में भटकता रहा मरीज, डॉक्टर बोले - समय पर आते तो बच जाती जान