मुरादाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने दी केंद्रीय योजनाओं की जानकारी

मुरादाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने दी केंद्रीय योजनाओं की जानकारी

मुरादाबाद। कांठ विधानसभा के बूथ नंबर एक दरियापुर में पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद डा.  जफर इस्लाम का स्वागत किया गया। उन्होंने ग्रामवासियों से विकास कार्य की जानकारी ली। अपने सांसद निधि द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि  सांसद निधि से गांव में सीसी सड़क, नाला और  हाई मास्ट लाइट,  सोलर लाइट प्लांट और सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए सुविधा स्वरूप पार्क बनने का निरीक्षण किया।  पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू और सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र सिंह ने सांसद द्वारा कराए कार्य की प्रशंसा की।  कहा कि 70 साल में यह गांव विकास को नहीं देख पाया था लेकिन जफर इस्लाम ने इस गांव की कायाकल्प कर दी। ग्राम प्रधान प्रेम सिंह ने  कहा कि जब भी उन्होंने  ग्रामवासियों के लिए कार्य कराने के लिए कहा पूरा सहयोग मिला। 

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष डॉ राम किशोर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, पूर्व जिला मंत्री अभिषेक सिंह निशु, ओमपाल सिंह सैनी, भानु प्रताप सिंह, मयूर भाटिया, अरुण पंडित, विक्रांत चौधरी, सत्यवान सिंह, ग्राम प्रधान दरियापुर प्रेम सिंह, बूथ अध्यक्ष अमीचंद्र सैनी, पुष्पेंद्र चौधरी, डॉ जितेंद्र सिंह, राजपाल सिंह प्रजापति, बबलू, मेवाराम सिंह, शेर सिंह, दिनेश कुमार, किशन स्वरूप, रामवीर सिंह, जय सिंह, महिपाल सिंह, जयप्रकाश, सोरेन सरदार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 1.18 करोड़ रुपये से चार स्थानों पर बनेगी पार्किंग, स्मार्ट रोड नेटवर्क का काम पूरा करने का मंडलायुक्त ने दिया निर्देश

ताजा समाचार

Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना
Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : किराएदार को मकान मालिक की मर्जी पर निर्भर होना चाहिए
Kanpur: बर्रा इंस्पेक्टर को हटाया गया, राज्यमंत्री का फोन न उठाने पर हुई कार्रवाई, जन शिकायत प्रकोष्ठ से हुए संबंद्ध