मुरादाबाद : 1.18 करोड़ रुपये से चार स्थानों पर बनेगी पार्किंग, स्मार्ट रोड नेटवर्क का काम पूरा करने का मंडलायुक्त ने दिया निर्देश

मुरादाबाद : 1.18 करोड़ रुपये से चार स्थानों पर बनेगी पार्किंग, स्मार्ट रोड नेटवर्क का काम पूरा करने का मंडलायुक्त ने दिया निर्देश

मुरादाबाद। स्मार्ट सिटी मिशन की निदेशक मंडल की बैठक मंडलायुक्त कार्यालय में चल रही है। नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ संजय चौहान चल रही परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अन्तर्गत यातायात प्रबंधन के लिए 1.18 करोड़ रुपये से चार स्थानों पर पार्किंग बनेगी। इससे यातायात प्रबंधन में  आसानी होगी। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी में प्रोमोशन आफ कल्चरल प्रोग्राम एंड इवेंट को लेकर चर्चा हुई। 

मंडलायुक्त ने सड़क किनारे बिजली के खंभे कब तक हट जाएंगे इसकी जानकारी बिजली विभाग के अभियंता से सवाल पूछा। तो उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था के स्तर से काम लंबित है। इसमें डेडलाइन तय कर काम कराने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने बुध बाजार से खंभे अतिशीघ्र करने का निर्देश दिया।

नगर आयुक्त ने बताया कि दिसंबर अंत या 15 जनवरी तक काम पूरा करा लेने का निर्देश दिया। स्मार्ट सिटी मिशन के मुख्य अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि जनवरी के अंत तक रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड एरिया का काम पूरा करा लेंगे। मंडलायुक्त ने आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जर्जर स्कूलों के जीर्णोद्धार की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।हरथला में बिजली के खंभों को हटवाने, नाला निर्माण काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।  1.35 करोड़ रुपये इस पर लगाने के लिए नगर आयुक्त ने उपाय करने की बात कही।

कल्चरल इवेंट एंड प्रोमोशन को लेकर मंडलायुक्त ने काम तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसका पूरा चार्ट बनाने के लिए कहा। मंडलायुक्त ने कहा कि महानगर की जरूरत के अनुरूप विकास कराने पर जोर दिया। मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के बोर्ड लगवाने के लिए कहा। बैठक में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, स्मार्ट सिटी मिशन के एसीईओ अतुल कुमार, मुख्य अभियंता अनिल कुमार मित्तल, नोडल अधिकारी एके मिश्र, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : इंटर मियामी की तरफ से कम से कम छह मैचों में नहीं खेल पाएंगे लियोनेल मेसी