बरेली: भाजपाइयों ने फूंका राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला

बरेली: भाजपाइयों ने फूंका राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला

बरेली, अमृत विचार। संसद में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने नकल उतारकर अपमान किया था। इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरुवार को प्रदर्शन कर दोनों का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया

बताते चलें मंगलवार को लोकसभा से संस्पेंड किए जाने के बाद विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करते दिखे थे। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी थी।

इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी और टीएमसी सांसद का पुतला फूंका।  कहा कि युवा मोर्चा इस कृत्य की घोर निंदा करता है। यह अपमान संपूर्ण जाट समाज का अपमान है।  इस दौरान जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बरेली मुकेश राजपूत, महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: रबर फैक्ट्री की अरबों रूपए की जमीन पर मालिकाना हक को लेकर आया फैसला, कर्मचारियों में खुशी की लहर