बरेली: रबर फैक्ट्री की अरबों रूपए की जमीन पर मालिकाना हक को लेकर आया फैसला, कर्मचारियों में खुशी की लहर
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। बॉम्बे हाईकोर्ट से रबर फैक्ट्री की अरबों रूपए की जमीन पर मालिकाना हक को लेकर फैसला आ गया है। इस फैसले के अनुसार राज्य सरकार को जमीन मिली है। इस फैसले के बाद रबर फैक्ट्री के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें उम्मीद जगी है कि अब 1432 कर्मचारियों की करोड़ों रुपए की देनदारी मिल जाएगी। ये लोग मार्च के बाद से फैसला आने के इंतजार में थे।
बता दें आज सुबह फैसला आने की बात सामने आई। 32 पेज का ऑर्डर आया है। रबर फैक्ट्री के श्रमिक नेता अशोक मिश्रा के अनुसार राज्य सरकार के पक्ष में फैसला आने से 1432 कर्मचारियों की जल्द देनदारी मिल सकेगी। कर्मचारी इस संबंध में अग्रसेन पार्क में शाम को बैठक भी करने वाले हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: वेतन नही तो काम नही, डोर टू डोर सफाई काम फिर बंद