आरटीई: सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए शुरू होने जा रहे आवेदन, लखनऊ बीएसए ने दी अहम जानकारी
अमृत विचार लखनऊ : RTE 2024-25 शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क एडमिशन के लिए आवेदन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बार शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए पहले चरण की आवदेन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो जायेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी निर्धारित की गई। बता दें कि निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिनियम आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में हर साल 25 प्रतिशत सीटों पर निशुल्क प्रवेश गरीब बच्चो के किए जाते हैं। इसके लिए बच्चा जिस ब्लाक का निवासी है उस ब्लाक के अपने घर के निकट विद्यालय में प्रवेश ले सकता है। बच्चे का चयन लॉटरी सिस्टम से होता है।
आवेदन का सत्यापन व सीट लॉकिंग का समय एक सप्ताह
बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि आरटीई के तहत अवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से 18 फरवरी 2024 तक चलेगी। इसके बाद आवेदन का सत्यापन व सीट लाकिंग की प्रक्रिया 19 से 25 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद 26 फरवरी को लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया जायेगा।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
बच्चा जिस वार्ड का होगा उसी वार्ड में आवेदन कर सकेगा। बीएसए ने बताया कि समान्य वर्ग के( दुर्बल वर्ग) के लिए आय प्रमाण (एक लाख या उससे कम) तथा अलाभित समूह के अंतर्गत (अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति ) आवेदकों के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है। इसके सा साथ ही बच्चे के अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।