यूपी के सजल ने दिखाया दम, पहुंचे सेमीफाइनल में, आइटा मेंस टेनिस चैंपियनशिप

यूपी के सजल ने दिखाया दम, पहुंचे सेमीफाइनल में, आइटा मेंस टेनिस चैंपियनशिप

लखनऊ, अमृत विचार: आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के एकल में यूपी के सजल केसरवानी (तीसरी वरीयता प्राप्त) ने शानदार खेल दिखाये और सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा शीर्ष वरीय हरियाणा के उदित काम्बोज, दूसरी वरीय झाखंड के एकलव्य सिंह और महाराष्ट्र के राज जितेंद्र बगादी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। युगल मुकाबलों में यूपी के वंश यादव और अंश गुप्ता की जोड़ी को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है। यूपी के सजल केसरवानी महाराष्ट्र के तनिष्क जाधव के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में बुधवार को एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहला मुकाबला शीर्ष वरीय उदित काम्बोज और हरियाणा के सावन मलिक के बीच हुआ। इसमें उदित ने 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। इसके बाद खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के राज जितेंद्र को आसान जीत मिली। उन्होंने यूपी के गोविंद पी मौर्या को सीधे दो सेटो में 6-0, 6-1 से हरा दिया।

तीसरी वरीयता प्राप्त यूपी के सजल केसरवानी और यश वर्मा के बीच जीत के लिये जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। पहले सेट में सजल ने 6-2 से आसान जीत दर्ज की। लेकिन दूसरे सेट में यश ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और 6-1 से जीत हासिल की। तीसरे सेट में लंबे मुकाबले के बाद सजल ने यश को 7-5 से शिकस्त दी। अंतिम क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त एकलव्य सिंह ने कर्नाटक के विशाल गौतम को 6-2, 6-1 से हरा दिया।

युगल क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम
- महाराष्ट्र के प्रणव और राज जितेंद्र ने हराया यूपी के ओम यादव और अभिषेक सिंह को 6-1, 6-2 से
- हरियाणा के सावन मलिक और गजराज सांगवान ने हराया तेलंगाना के हर्ष और डी नीलम को 7-6 (8), 6-4 से
- यूपी के सजल केसरवानी और महाराष्ट्र के तनिष्क जाधव ने हराया तमिलनाडु के सिद्धार्थ माधवन और गगन विमल को 6-3, 7-5 से
- यूपी के वंश यादव और आनंद गुप्ता ने हराया यूपी के यश और अनुज कुमार को 6-4, 6-4 से

ताजा समाचार

Kanpur: हाईवे में खड़े डीसीएम में पीछे से जा घुसी कार, हादसे में दरोगा की हालत गंभीर, पत्नी ने मौके पर ही गंवाई जान
Deoria News | Bahraich हिंसा के बाद देवरिया में बवाल, मूर्ति विसर्जन में चाकू से हमला, 2 युवक घायल
Bahraich Violence News Live | बहराइच में दहशत के बीच दुकानें बंद, भरोसा बहाली में जुटी Police |
भारत की शरण में रह रहीं शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें, बांग्लादेशी कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में चलेगी स्मार्ट क्लास, विधायक निधि से 5.53 लाख रुपये स्वीकृत
दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा बोनस और मंहगाई भत्ता, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कही यह बात