राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रचा इतिहास, पदक विजेताओं ने देश का नाम रोशन करने का लिया संकल्प
- - अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा एवं वित दीपक कुमार ने किया प्रतियोगिता का समापन। अगले वर्ष 05 खेलों की राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ में कराने की हुई घोषणा।
अमृत विचार लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से अंडर-14 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की 67वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023-24 का समापन बुधवार को हो गया। अन्तिम दिवस के समापन पर पदक तालिका में 4 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ दिल्ली शीर्ष पर रहा एवं हरियाणा 4 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य के साथ द्वितीय स्थान पर रहा साथ ही पदक तालिका में उत्तर प्रदेश पांचवे स्थान पर रहा।
बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद एवं 4×100 मीटर रिले दौड़ के फाइनल सम्पन्न हुए एवं बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़, शॉटपुट थ्रो एवं 4×100 मीटर रिले दौड़ के फाइनल सम्पन्न हुए। अन्तिम दिवस के समापन पर परिणाम जारी किया गया। समापन समारोह का कार्यक्रम मुख्य अतिथि दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव, वित्त एवं माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन एवं अध्यक्ष, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, विशिष्ट अतिथि कंचन वर्मा, आईएएस महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि केके गुप्ता, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन के करकमलों द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
ओवर आल परिणाम की ये रही स्थिति
- व्यक्तिगत चैम्पियनशिप (बालक वर्ग)- अभि सिरोही, दिल्ली
- व्यक्तिगत चैम्पियनशिप (बालिका वर्ग)- कृषा मुकेश पटोले, कॉउसिल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन
- टीम चैम्पियनशिप (बालक वर्ग)- दिल्ली
- टीम चैम्पियनशिप (बालिका वर्ग)- कॉउसिल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन
- ओवरऑल चैम्पियनशिप- कॉउसिल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन
बालक वर्ग में इनका हुआ चयन
- प्रतियोगिता का नाम: 200 मीटर दौड़
- प्रथम - अभि सिरोही, दिल्ली 22.84 सेकण्ड
- द्वितीय - अर्जुन सनमन देशपाण्डे, कॉउसिल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 23.62 सेकण्ड
- तृतीय - सेरम उत्तम मनगंग, मणिपुर 23.83 सेकण्ड
प्रतियोगिता का नाम: 4×100 मीटर रिले दौड़
- प्रथम - दिल्ली 45.44 सेकेण्ड
- द्वितीय - कॉउसिल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 46.46 सेकेण्ड
- तृतीय - तेलंगाना 46.80 सेकेण्ड
प्रतियोगिता का नाम: ऊंची कूद
- प्रथम - जसकरनजोत सिंह, पंजाब 1.75 मीटर
- द्वितीय - रोहित राज, बिहार 1.73 मीटर
- तृतीय - आनन्द कुमार, बिहार 1.71 मीटर
बालिका वर्ग में इनका हुआ चयन
- प्रतियोगिता का नाम: 200 मीटर दौड़
- प्रथम - कृषा मुकेश पटोले, कॉउसिल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 26.03 सेकण्ड
- द्वितीय - प्रतीक्षा जीवन मुग्दे, महाराष्ट्र 26.29 सेकण्ड
- तृतीय - कोमू प्रणिता, तेलंगाना 26.67 सेकण्ड
प्रतियोगिता का नाम: 4×100 मीटर रिले दौड़
- प्रथम - महाराष्ट्र 50.55 सेकेण्ड
- द्वितीय - कॉउसिल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 51.59 सेकेण्ड
- तृतीय - केरल 51.64 सेकेण्ड
प्रतियोगिता का नाम: शाटपुट थ्रो
- प्रथम - वैदेही सुधीर सुदरिक, महाराष्ट्र 11.49 मीटर
- द्वितीय - उर्वशी यादव, दिल्ली 11.28 मीटर
- तृतीय - अभिनाया, केरल 11.20 मीटर
अगले वर्ष फिर लखनऊ होगा राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को शुभकामना देते हुए कहा कि अपने परिश्रम का क्रम बनाये रखें और आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर अपने देश को गौरवान्वित करें। दीपक कुमार ने ये भी कहा कि अगले वर्ष 05 खेलों की राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ में फिर किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा जो पदक नहीं जीत सके उन प्रतिभागियों का हौसला बनाये रखना होगा। उन्होंने कहा कि जीतना और हारना खेल का एक हिस्सा है, महत्वपूर्ण है आपका आत्मविश्वास और सामर्थ्य बना रहे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अन्य खेलों को आयोजित कराये जाने हेतु तैयार रहने के लिए कहा गया। डॉ. महेन्द्र देव, शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए देश के विभिन्न प्रदेशों से आये हुए खिलाड़ियों, उनके कोच और मैनेजर और अभिवावकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने लगातार पांच दिन तक अनुशासन एवं उत्साह के साथ खेल कार्यक्रमों को सम्पन्न कराया।
पदक विजेताओं ने ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण
राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित पदक विजेताओं को परिवहन विभाग की ओर से निशुल्क यात्रा कराई गई। इस यात्रा के दौरान बच्चों ने जहां लखनऊ के ऐतिहासिक स्थल देखें वहीं अयोध्या का भी भ्रमण किया। बता दे की परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह प्रतियोगिता के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम स्थल से पदक विजेताओं को निशुल्क घुमाने और खेलकोटे से सरकारी नौकरी देने देने की घोषणा की थी। इसी क्रम परिवहन विभाग के सहयोग से 73 लोगों की एक टीम को अयोध्या एवं आस-पास के स्थलों के भम्रण हेतु भेजा गया है। साथ ही 71 लोगों की एक अन्य टीम को लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण हेतु भेजा गया है।
आसान नहीं था प्रतियोगिता का आयोजन, इसलिए मिली सफलता
समापन समारोह में ये अधिकारी रहे उपस्थित
समारोह में शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव, संयुक्त शिक्षा निदेशक कैम्प कार्यालय भगवती सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार, अपर राज्य परियोजना निदेशक वीके पाण्डेय, संयुक्त शिक्षा निदेशक विकास श्रीवास्तव, उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल रेखा दिवाकर, उप शिक्षा निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान राजकुमार, सचिव संस्कृत शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश लखनऊ शिवलाल, उप शिक्षा निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश डॉ. मुकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर एवं मीडिया प्रभारी डॉ. अमरकान्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी व कन्ट्रोल रूम प्रभारी रीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर राजेन्द्र सिंह, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ श्यामकिशोर तिवारी, आज के दिवस अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) लखनऊ रावेन्द्र सिंह बघेल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा विष्णु प्रताप सिंह, सहायक निदेशक प्रतिमा सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक (खेल) शिवानी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जयशंकर श्रीवास्तव, सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ मनीषा द्विवेदी, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।