लखनऊ: साइबर अपराधियों ने तीन लोगों के बैंक खातों से 3.93 लाख पार किये
विभूतिखंड और सरोजनीनगर थाने में पीड़ित ने दर्ज करायी रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। साइबर अपराधियों ने तीन लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खातों से रुपये पार कर दिये। पीड़ितों ने विभूतिखंड और सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है। विभूतिखंड के रोहतास प्लूमेरिया निवासी मो. हफीजुर रहमान ने बताया कि उनका आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है।
शुक्रवार को उनके क्रेडिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से पांच बार में 99,328 रुपये निकाल लिये गये। मोबाइल पर बैंक का मैसेज आने पर ठगी का पता चला। उन्होंने विभूतिखंड थाने में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, गोमतीनगर के विभव खंड निवासी राहुल उपाध्याय ने बताया कि उनका खाता एसबीआई बैंक में है।
कुछ दिन पहले अनजान नंबर से काल आयी, खुद को बैंक कर्मी बताते हुये उधर से केवाईसी अपडेट कराने का झांसा देकर बैंक डिटेल हासिल की। इसके बाद लिंक भेजकर खाते से 33,379 रुपये पार कर दिये। एक अन्य मामले में राजाजीपुरम ई-ब्लॉक निवासी मनीष कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गये।
बताया कि कुछ दिन पहले व्हाट्सअप पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया था। जालसाज ने टास्क पूरा करने पर रुपये देने का झांसा दिया। आरोपी ने टास्क के नाम पर 2.60 लाख रुपये जमा करा लिए। इसके बाद नंबर बंद कर लिया। पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
यह भी पढ़ें;-यूपी में महंगी नहीं बल्कि सस्ती होगी शराब, जानिए क्या है योगी सरकार की नई आबकारी नीति का गणित