हल्द्वानी: यू-डायस पोर्टल में इंट्री नहीं हुई तो होगी कार्रवाई

हल्द्वानी, अमृत विचार। यू-डायस पोर्टल में विद्यालय स्तर से डाटा अपलोड करने के बाद विकासखंड, जनपद और राज्य स्तर पर डाटा सत्यापित हो रहा है। उच्चाधिकारियों ने डाटा इंट्री में मंडल के 3 जिलों के 5 विकासखंडों में सुस्त गति से काम होने पर नाराजगी जताई है। संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई तक की चेतावनी जारी की है।
यू-डायस में डाटा इंट्री के लिए विद्यार्थियों के लिए 35 बिंदु तैयार किए गए हैं। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की जानकारी ऑनलाइन करना है। इसमें से अधिकतर बिंदु अनिवार्य हैं, जिसे भरना ही होता है। 10 दिसंबर तक विद्यालय स्तर पर डाटा इंट्री करने की अंतिम तिथि थी।
जिसे पूर्ण कर लिया गया है। अब विकासखंड, जनपद और राज्य स्तर से डाटा सत्यापित किया जा रहा है लेकिन काम सुस्त गति से हो रहा है। मंडल के नैनीताल जिले के भीमताल, हल्द्वानी और रामनगर एवं पिथौरागढ़ जिले के विण और ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर विकासखंड में यू-डायस डाटा इंट्री का काम सुस्त गति से हो रहा है। इस काम को पूरा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। समग्र शिक्षा विभाग में उच्चस्तर से तीनों जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि अगर इस काम में संबंधित कर्मचारी सहयोग नहीं कर रहे हैं तो उनके पर कार्रवाई की जाए।
सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी विकासखंडों में यू-डायस डाटा इंट्री का काम प्राथमिकता के आधार पर देखें। जहां काम में अपेक्षित गति नहीं है वहां संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई करें।
-डॉ. मुकुल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखंड