सीतापुर: मंदिर के पुजारी का संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सीतापुर: मंदिर के पुजारी का संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सीतापुर, अमृत विचार। महमूदाबाद कोतवाली इलाके में मंदिर के पुजारी का संदिग्ध हालात में शव कमरे में बरामद हुआ है। परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदारीपुर निवासी बाबा विजय दास (52) वर्ष का शव हनुमान मंदिर के कमरे में मिला। परिजनों ने बताया कि बाबा विजय दास पिछले 20 सालों से गांव के बाहर बने हनुमान मंदिर में ही रहकर पूजना करते थे। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगो ने कमरे में देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस और उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक पुजारी के भाई ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। भाई ने अरविंद, सुरेश, सतीश सहित विनोद पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले हैं। 

यह भी पढे़ं: लखनऊ: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को नैक मूल्यांकन में मिला ‘ए प्लस‘ ग्रेड