रामपुर: नॉन क्वालिफाइड चिकित्सक करा रहे थे प्रसव, पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीएम, चंद मिनटों में स्टाफ फरार...ठोक दी सील

रामपुर/टांडा, अमृत विचार। क्षेत्र के खुशहालपुर रोड पर स्थित गुड विल हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र में नॉन क्वालीफाइड चिकित्सक द्वारा सिजेरियन प्रसव की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे उपजिलाधिकारी ने अस्पताल को सील कर दिया। जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है।
क्षेत्र के खुशहालपुर मार्ग स्थित गुड विल हॉस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र पर मंगलवार को लगभग तीन बजे के समय पर एक गर्भवती महिला का प्रसव के लिए ऑपरेशन किया गया। किसी ने इसकी सूचना एसडीएम अरुण कुमार को दी। उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। तब तक हॉस्पिटल के चिकित्सक मौके से फरार हो गए।
उपजिलाधिकारी को मौके पर एक नर्स और एक वार्ड ब्वाय मिला। उनसे अस्पताल के रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में पूछताछ की गई, परंतु वह कोई उचित उत्तर न दे सके। जिसके चलते एसडीएम ने जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती करा दिया। अस्पताल की ओटी एवं मुख्य गेट को अपनी मौजूदगी में सील करा दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार, नायब तहसीलदार अंकुर अत्तल, स्वास्थ्य विभाग के डा. धीरज नीम, लेखपाल जबर सिंह, लेखपाल रामपाल सिंह व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
अनियमितताएं पाए जाने पर खुशहालपुर मार्ग स्थित निजी अस्पताल को सील कराया गया है। नियम विरुद्ध संचालित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - अरुण कुमार, उपजिलाधिकारी टांडा।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : पुस्तक आरजू-ए-निजात का पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने किया विमोचन, बोलीं- नई पीढ़ी किताबों से दोस्ती करे