रामपुर : पुस्तक आरजू-ए-निजात का पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने किया विमोचन, बोलीं- नई पीढ़ी किताबों से दोस्ती करे
एक दिवसीय सेमिनार ने विशेषज्ञों ने शायरी के फन से कराया रूबरू

रामपुर, अमृत विचार। सौलत पब्लिक लाइब्रेरी में प्रसिद्ध शायर अजहर इनायती की पुस्तक आरजू-ए-निजात का पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने विमोचन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा कि नई पीढ़ी किताबों से दोस्ती करे। इससे उन्हें मुस्तकबिल (भविष्य) में काफी फायदा (लाभ) मिलेगा। इससे पहले उन्होंने लाइब्रेरियन सैयद इम्तियाज रिजवी की तस्वीर का लोकार्पण किया।
लाइब्रेरी के हाजी हिमायत उल्लाह खां हॉल में अजहर इनायती की हम्दो नात गोई विषय पर सेमिनार भी हुआ। सेमिनार का आगाज सैयद अनवारुल हसन कादरी की तिलावते कुरआन मजीद से हुआ। इसके बाद नईम नजमी ने नात पाक पेश की। सेमिनार के दौरान डॉ. हसन अहमद निजामी, डॉ. शरीफ अहमद कुरैशी, डॉ. जहीर रहमती, डॉ. अलिफ नाजिम, खलील अहमद खां और सोमो तारिक, तनवीर वसफी, शमीम अमरोही ने अपने शोध पत्रों में शायर अजहर इनायती की गजल गोई, नात, मनकबत की खूबसूरती से रूबरू कराया।
इस मौके पर पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने अजहर इनायती के मजमुए हम्द, नात, मनकबत और सलाम से भरपूर आरजू-ए-कलाम का विमोचन किया। इस मौके पर लाइब्रेरी के चेयरमैन डॉ. महमूद अली खां, सैयद महमूद अली रिजवी, सैयद हसन बासित रिजवी, डॉ. मुमताज अर्शी, अतीक जीलानी सालिक, डॉ. अबुसाद इस्लाही, सुलेमान मोहम्मद खां, अतहर उल्लाह खां, मामून शाह खां, डॉ. इरशाद नदवी, डॉ. तबस्सुम साबिर, सूफिया अजहर, हमीदा बानो, डॉ. अतहर मसूद खां, डा. मेहंदी हसन, डॉ. सैयद जाफर शाह, जीशान मोहम्मद खां मुराद, जुबैर खां, जाहिद खां, सैयद इमरान मियां, फहीमा बी आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. रबाब अंजुम और फायजा जुबैर ने किया। लाइब्रेरी के सेक्रेट्री डा. अदनान जियाई ने सभी का आभार जताया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : जयाप्रदा के अधिवक्ता ने रिकॉल वारंट के लिए कोर्ट में लगाया प्रार्थना पत्र, कल आएगा फैसला