बरेली: जिले में 110 नए कोरोना संक्रमित, स्वस्थ होकर लौटे सीएमओ

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 110 मामले सामने आए। इसमें विशारतगंज के तीन युवक, कांधरपुर के 4 लोग, डीआईजी आवास में तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सेना के दो जवान भी संक्रमित निकले हैं। एसीएमओ डा. अशोक कुमार के मुताबिक संक्रमित लोगों में एंटीजन और ट्रूनॉट से 76 और आईवीआरआई से …

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 110 मामले सामने आए। इसमें विशारतगंज के तीन युवक, कांधरपुर के 4 लोग, डीआईजी आवास में तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सेना के दो जवान भी संक्रमित निकले हैं।

एसीएमओ डा. अशोक कुमार के मुताबिक संक्रमित लोगों में एंटीजन और ट्रूनॉट से 76 और आईवीआरआई से आई रिपोर्ट में 34 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शेष प्राइवेट जांच में पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में कुल 3010 लोगों का सैंपल लिया गया।

वहीं, सीएमओ डा. विनीत कुमार शुक्ल की रिपोर्ट निगेटिव आने से उन्हें कोविड एल-3 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सीएमओ के स्वस्थ्य होने पर कर्मचारियों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

इन इलाकों में मिले संक्रमित
शुक्रवार को जिन इलाकों में संक्रमित मिले उनमें मेगा ड्रीम, सिटी हार्ट, बहेड़ी, छिपरीटोला, आशापुरम, गांधीनगर, खुशबाद इंक्लेव, महानगर, वृदावन कालोनी, आलोक नगर, राजेन्द्र नगर, डीडीपुरम, न्यू आजाद पुरम, सुभाष नगर, डेलापीर ग्रीन पार्क, सुपर सिटी, मिलट्री अस्पताल, कांधरपुर, राजूपुर, मोहमदगंज, पतपरागंज, करगैना, पुराना शहर, गोकुल नगर, भसोरा, न्यू माडल कालोनी, शंति विहार, नई वस्ती, बिथरी, नसीराबाद, बड़ा बाजार, शास्त्री नगर, सौ फुटा, त्रिपति विहार, किला, केसरपुर, बिल्होरा, बक्सरिया, भोजीपुरा, पीपलसाना, सिरौली, आलमपुर, कैंट, अर्जुनपुर, कृष्णानगर, डीआईजी कार्यालय, सर्वोदय नगर, जनकपुरी, कासगरान, बानखाना, प्रेमनगर, चक महमूद, नगरियां कलां, मुड़िया हाफिज, दोहना, भगवानपुर, कुलनिया, बल्लिया, चिनसारी, हाशिमपुर, अभयपुर, बाबुरी, क्योलड़िया, गोंच, संतोष गौटिया समेत अन्य जगह शामिल है।

ताजा समाचार

दिल्ली महापौर चुनाव: अब दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार, राजा इकबाल बने मेयर
गोंडा : बदमाशों ने लूटपाठ के बाद युवक की गोली मार की हत्या, 10 दिन बाद होनी है बहन की शादी, अब घर में छाया मातम
पहलगाम हमला: इजराइल में ‘तेलंगाना एसोसिएशन’ ने निकाली आक्रोश रैली, कहा- पीएम मामले में उठाएं ठोस कदम
संभल में काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करने पहुंचे नमाजी, पाकिस्तान के विरोध में लगाए नारे
Agniveer Scheme: अग्निवीर अभ्यर्थियों से जबरन हो रही थी वसूली, दो नौसेना कर्मियों समेत तीन गिरफ्तार 
UP Board 10th Result: बरेली की प्रशंसा बनीं जिला टॉपर, 96% अंक हासिल कर लहराया परचम