Unnao News: इस माघ मेला में भी दूषित गंगाजल में ही लगेगी पुण्य की डुबकी, जनवरी माह से होगा शुरू

उन्नाव में इस माघ मेला में भी दूषित गंगाजल में ही लगेगी पुण्य की डुबकी।

Unnao News: इस माघ मेला में भी दूषित गंगाजल में ही लगेगी पुण्य की डुबकी, जनवरी माह से होगा शुरू

उन्नाव में इस माघ मेला में भी दूषित गंगाजल में ही लगेगी पुण्य की डुबकी। शासन ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला की तिथियां निर्धारित की हैं। मेला जनवरी माह से शुरू होगा।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव जिले के बिगड़े जल प्रदूषण में अगर सुधार नहीं हुआ तो इस बार भी माघ मेला में श्रृद्धालुओं को दूषित गंगाजल में ही पुण्य की डुबकी लगानी होगी। माघ मेला आगामी जनवरी माह में शुरू होना है। जिसकी तैयारी भी शासन के निर्देश पर शुरू हो गई है। लेकिन, जिले के प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी अभी तक इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। जिससे प्रदूषणकारी खुले नालों के जरिये सीधे गंगा में जहरीला पानी पहुंचा रहे हैं। 

बता दें शासन ने प्रयागराज में आयोजित माघ मेला की तिथियां निर्धारित की हैं। मेला 15 जनवरी-24 को मकर संक्रांति से शुरू होगा। इस दिन से श्रृद्धालुओं को स्नान के लिये शुद्ध जल मिले इसके लिये तैयारी अभी से करनी होगी। लेकिन, इन दिनों जिले में जल प्रदूषण की जो स्थिति है उससे तो माघ मेला में गंगा मैली ही रहेंगी।

हालात यह हैं कि स्लाटर हाउस व टेनरी संचालकों के अलावा ग्लू व मेन्योर फैैक्ट्री संचालक खुलेआम मनमर्जी कर रहे हैं। वे उद्योग का केमिकलयुक्त जहरीला पानी गंगा में जाने वाली सिटी जेल ड्रेन से जुड़े कच्चे नालों में टैंकरों के सहारे बहा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उनकी यह कारस्तानी विभागीय अफसरों को पता नहीं है लेकिन, मिलीभगत के चलते वे इससे आखें मूंदे हैं।

यही हाल कस्बों से जुड़े गंगा तटों की है, नालों से जहां प्रदूषित पानी सीधे गंगा में बहाया जा रहा है। इस बाबत गंगाघाट अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बायो फाइटर रेमीडेशन कराया गया है जिससे गंगा में प्रदूषित पानी न जा सके। इसके साथ ही एसटीपी बनने का कार्य भी तेजी से चल रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद गंगा में किसी प्रकार का प्रदूषित पानी नहीं जा सकेगा। 

ये होंगे माघ मेला के प्रमुख स्नान

-माघ मेला के स्नान पर्व
15 जनवरी- मकर संक्रांति

25 जनवरी - पौष पूर्णिमा

9 फरवरी - मौनी अमावस्या

14 फरवरी - वसंत पंचमी

24 फरवरी - माघी पूर्णिमा

8 मार्च - महाशिवरात्रि।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: फिर टला CSA का दीक्षांत समारोह… अब 28 दिसंबर को होगा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने दी जानकारी