बरेली जंक्शन पर 3 महिला TTE की गुंडागर्दी, छात्रा के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन से तीन दबंग महिला टीटीई की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने किसी बात पर मामूली कहासुनी के बाद यात्रा कर रही एक छात्रा के साथ केवल बदसलूकी ही नहीं, बल्कि तीन महिला टीटीई ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट भी की। इस दौरान नोकझोंक होती देख वहां तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, लेकिन किसी ने भी मामला शांत कराने का प्रयास नहीं किया। 

वहीं किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तीन महिला टीटीई ने छात्रा को कॉलर पकड़कर स्टेशन पर घसीटा और ताबड़तोड़ कई थप्पड़ मारे। लेकिन वायरल होने के बाद इस वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। 

इस क्रम में डीआरएम मुरादाबाद और इज्जतनगर ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, पूरी घटना बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 की बताई जा रही है। जहां दबंग महिला टीटीई की गुंडई देखने को मिली है। फिलहाल इस मामले में रेलवे के अधिकारी जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: बरात में शक्ति प्रदर्शन कर निकाली वाहन रैली, छह कारें सीज, पांच ड्राइवर गिरफ्तार

संबंधित समाचार