बरेली: नर्सिंग होम के बाहर मिला चार माह का भ्रूण, कुत्तों ने नोचा
सिकलापुर के निजी नर्सिंग होम के बाहर सड़क पर मिला
On
डेमो इमेज
बरेली, अमृत विचार : बारादरी थाना क्षेत्र के सिकलापुर में एक नर्सिंग होम के बाहर रविवार दोपहर भ्रूण पड़ा मिला। भ्रूण को कुत्ते नोच रहे थे। लोगों ने कुत्तों को भगाकर पुलिस को सूचना दी। बारादरी पुलिस जांच कर रही है कि भ्रूण किसने फेंका इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। नर्सिंग होम से कुछ ही दूरी पर भ्रूण मिलने से आशंका है कि इसे कहीं नर्सिंग होम से तो किसी ने नहीं फेंका है।
भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि भ्रूण किसने फेंका है।
ये भी पढ़ें - बरेली: दिनदहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या, साइकिल सवार आरोपी फरार