बरेली: दिनदहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या, साइकिल सवार आरोपी फरार
बरेली, अमृत विचार। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में भाई के साथ बाजार जा रहे 16 वर्षीय छात्र को साइकिल सवार दबंग दिन-दहाड़े गोली मारकर फरार हो गए। वहीं उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते वक्त किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही आंवला सीओ राजकुमार मिश्र ने घटनास्थल का जायजा लिया। जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- बरेली: निस्तारण के लिए लंबित हैं हजारों ऑडिट आपत्तियां...समीक्षा में तलाशे जाएंगे कारण
दरअसल, भमोरा थाना क्षेत्र में गिलौरा गांव का रहने वाला 16 वर्षीय सूर्यांश इलाके के एक स्कूल में पढ़ता था। आज दोपहर करीब ढाई बजे सूर्यांश और उसका बड़ा भाई दिव्यांश उर्फ नितिन सब्जी लेने बाइक से बाजार को निकले थे। इस बीच बल्लिया पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाकर दोनों बाजार की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान सूर्यांश बाइक चला रहा था और उसका भाई पीछे बैठा था। तभी रास्ते में दिन-दहाड़े साइकिल सवार दो लड़के रुद्र और नीरज ने सूर्यांश को सामने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इस दौरान बड़े भाई नितिन से घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
इसके बाद घायल सूर्यांश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। लेकिन किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा और सीओ आंवला राजकुमार मिश्र भी घटनास्थल पहुंचे, जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के भाई नितिन से घटना की जानकारी ली।
जिसमें नितिन ने बताया कि उसके ही गांव के रुद्र और नीरज ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस घटना को लेकर भमोरा थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है।।
यह भी पढ़ें- बरेली: निस्तारण के लिए लंबित हैं हजारों ऑडिट आपत्तियां...समीक्षा में तलाशे जाएंगे कारण