बरेली: करोड़ों की लागत से कॉलेज का भवन तैयार, लैब में प्रयोग के लिए कोई सामान नहीं

नगर निगम के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में छात्र नहीं कर पा रहे प्रयोग, जनवरी में प्रस्तावित हैं प्रयोगात्मक परीक्षाएं, अभी तक कोई तैयारी नहीं

बरेली: करोड़ों की लागत से कॉलेज का भवन तैयार, लैब में प्रयोग के लिए कोई सामान नहीं

बरेली,अमृत विचार : बोर्ड परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। जनवरी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, मगर नगर निगम के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में छात्रों को अभी तक प्रयोग करने का मौका ही नहीं मिल पाया है। दरअसल, लैब में प्रयोग के लिए कोई उपकरण नहीं है। जबकि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कॉलेज के नव निर्माण पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, मगर लैब में उपकरण अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

यह कॉलेज नगर निगम के अंतर्गत संचालित हो रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कॉलेज के भवन का नव निर्माण कराया गया है। प्रयोगात्मक विषयों के लिए विशेष रूप से लैब तैयार कराई गई है, लेकिन लैब में प्रयोग करने के लिए 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए कोई सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है।

विज्ञान सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए रैक और अलमारी का भी प्रबंध नहीं किया गया है। सिर्फ टाइल्स और टंकी लगी है। लैब में उपकरण नहीं होने के कारण शिक्षक भी छात्रों को किसी विषय का प्रयोग नहीं करा पा रहे हैं।

लैब में उपकरण न होने से छात्रों के प्रयोग नहीं हो पा रहे हैं। विज्ञान सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नगर आयुक्त को भी कई बार पत्र भेजा जा चुका है, मगर अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।- प्रधानाचार्य, दुर्गेश कुमार

ये भी पढ़ें - बरेली: स्टार त्रिवेणी अलमीरा के मालिक समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज