बरेली: घर में आग लगने से हजारों का सामान जला, परिवार के लोग अस्थि विसर्जन के लिए गए थे हरिद्वार

बरेली: घर में आग लगने से हजारों का सामान जला, परिवार के लोग अस्थि विसर्जन के लिए गए थे हरिद्वार

बरेली अमृत विचार : प्रेमनगर के गुलाबनगर स्थित एक घर में अचानक आग लग गई। जिससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। हादसे के वक्त घर में सिर्फ महिलाएं थीं और पुरुष हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए गए थे। गुलाबनगर पक्का बाग निवासी शांति प्रसाद ने बताया कि पड़ोस में उनके ममेरे भाई चंद्रपाल रहते हैं।

शनिवार को सुबह 5.30 बजे घर के लोग अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे। घर पर महिलाएं ही थीं। पानी गर्म करने के लिए किसी ने गैस जलाई तो अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने आसपास रखा सोफा, वाशिंग मशीन आदि सामान को चपेट में ले लिया। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि सिलेंडर नहीं फटा। इसकी वजह से बड़ा हादसा बच गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: डॉक्टर के घर में चोरी की कोशिश, वीडियो वायरल