हल्द्वानी: सीटें बढ़ाने के लिए एमबीपीजी कॉलेज में नारेबाजी

हल्द्वानी: सीटें बढ़ाने के लिए एमबीपीजी कॉलेज में नारेबाजी

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और नारेबाजी भी की। प्राचार्य ने कहा है कि सीटें बढ़ाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

एमबीपीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्राचार्य से मिलकर स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीटें बढ़ाने के लिए कहा। एक छात्र प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गया।

लोगों ने उससे नीचे उतरने कहा लेकिन वह नहीं माना। बहुत ही मुश्किल से उसे नीचे उतारा गया। प्राचार्य डॉ.एनएस बनकोटी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को उच्चस्तर तक पहुंचा दिया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि उन्होंने छात्रों से कहा कि सीटों में बढ़ोत्तरी करना मेरे अधिकार में नहीं है।

छात्रों से कहा कि आप ज्ञापन दे दें मैं ज्ञापन को कुलपति के पास भिजवा दूंगा। इधर जानकारी मिली कि उक्त छात्र सीट बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर नैनीताल में कुलपति के पास पहुंचे थे। वहां भी प्रार्थना पत्र लिखने के लिए कहा गया है। प्रदर्शन करने वालों में दीपक पलड़िया, सौरभ जोशी, उमा शंकर तिवारी, पीयूष जोशी, शोभित कुमार थे।