शाहजहांपुर: गेहूं खरीद को लेकर डीएम ने व्यापारियों से की बैठक, अवैध भंडारण पर सख्त चेतावनी

शाहजहांपुर, अमृत विचार: डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गेहूं खरीद को लेकर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने निर्देश दिए कि व्यापारी एमएसपी से कम पर गेहूं की खरीद न करें। इसके अलावा किसी भी प्रकार का अवैध भंडार न किया जाए। डीएम ने कहा कि अवैध भंडारण मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थित जिला खाद्य विपणन अधिकारी राकेश मोहन पांडेय ने बताया कि शासन की ओर से जनपद का लक्ष्य 155500 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। निर्धारित क्रय लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 184 एमटी खरीद हो चुकी है। जनपद की मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो गई है। निर्धारित मानक से अधिक नमी के गेहूं की आवक होने के कारण क्रय में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है।
खरीद लक्ष्य के अनुरूप किए जाने के दृष्टिगत उपस्थित सभी व्यापारियों को नियमानुसार गेहूं के भंडारण और संचरण व किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल से कम दर पर गेहूं क्रय न किये जाने और व्यापारियों की ओर से गेहूं भंडारण के चिह्नित गोदामों के अतिरिक्त अन्य कहीं भी भंडारण न किये जाने के संबंध में बताया। बताया कि निर्देशों का किसी भी दशा में विचलन पाए जाने संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारियों को बताया गया कि कृषकों से खरीदे गए गेहूं के सापेक्ष मंडी से 6 आर व 9 आर अवश्य निर्गत किये जाएं। उसकी प्रविष्टि अभिलेखों में दर्ज की जाए ताकि मांगें जाने पर उपलब्ध कराया जा सके। व्यापारियों से शासन की मंशानुसार गेहूं क्रय के संबंध में निर्देशों का अनुपालन करते हुए अधिकाधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई। गेहूं बेचने के लिए अब तक 16657 कृषकों ने पंजीकरण कराया है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग