Auraiya News: टैंकर व रोडवेज बस की भिड़ंत... टला बड़ा हादसा, डीजल से भरा था टैंकर

औरैया में टैंकर व रोडवेज बस की भिड़ंत बड़ा हादसा टला।

Auraiya News: टैंकर व रोडवेज बस की भिड़ंत... टला बड़ा हादसा, डीजल से भरा था टैंकर

औरैया में टैंकर व रोडवेज बस की भिड़ंत होने से बड़ा हादसा टल गया। टैंकर डीजल से भरा था।

औरैया, अमृत विचार। एरवाकटरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत कस्बा उमरैन स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माईल संख्या 137 पर क्रवार सुबह करीब 8 बजे घने कोहरे के चलते मथुरा से अयोध्या जा रही अयोध्या डिपो की रोडवेज बस पीछे से आ रहे डीजल टैंकर से टकरा गई। टैंकर गुजरात के जामनगर से 29 हजार लीटर डीजल लेकर बिलग्राम हरदोई के एक न्यारा कंपनी के पेट्रोल पंप पर जा रहा था।

घटना में टैंकर चालक नितेश पुत्र  सामंत निवासी ग्राम असवर जिला जामनगर गुजरात और रोडवेज पर उमरैन से लखनऊ जाने के लिए सवार हुए ओमवीर पुत्र सोनेलाल निवासी ऊसराहार जनपद इटावा घायल हो गए। परिचालक कुलदीप ने बताया घायल टैंकर चालक पीछे आ रहे उसी कंपनी के दूसरे टैंकर पर बैठकर इलाज के लिए कन्नौज की ओर चला गया।

वहीं घायल सवारी ओमवीर को मौके पर पहुंचे एक्सप्रेसवे सहायक सुरक्षा अधिकारी नामवर सिंह ,लोकेंद्र सिंह और एरवाकटरा थाना पुलिस के क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार, उपनिरीक्षक हरकेश कुमार व कांस्टेबल विनोद कुमार ने इलाज के लिए सीएचसी रवाकटरा भिजवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार के अनुसार रोडवेज बस सवारी को बैठाने के लिए रुकी थी और सवारी बैठाकर हल्की स्पीड में चलना शुरू किया था तभी पीछे से टैंकर ने टक्कर मार दी। घटना के समय बस में 8 सवारियां बैठी थी और टैंकर में चालक नितेश गाड़ी चला रहा था और परिचालक कुलदीप केबिन में सो रहा था।

टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद रोडवेज बस किनारे लगी लोहे की सुरक्षा रेलिंग को तोड़कर किनारे बने कंक्रीट के डिवाइडर पर चढ़ गई और टैंकर एक्सप्रेसवे के दूसरे छोर पर डिवाइडर पर चढ़ गया। टैंकर में 29 हजार लीटर डीजल भरा था यदि टैंकर पलट जाता तो बड़ा हादसा हो जाता। थाना प्रभारी निरीक्षक क्राइम कमलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच घायल ओमवीर को उपचार के लिए भेजा गया तथा यूपीडा कर्मियों की मदद से लखनऊ आगरा लाइन को सुचारू रूप से प्रारम्भ कराया गया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जल प्रहरी अवार्ड से नवाजी गयीं अपर श्रमायुक्त, जल संरक्षण को सौम्या पांडे ने बना दिया जनांदोलन