यू डायस पोर्टल पर ब्योरा अपलोड न करने वाले लखनऊ के स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी, बीएसए ने दी चेतावनी

अमृत विचार लखनऊ : राजधानी में संचालित सभी प्राइवेट विद्यालयों को यू डायस पोर्टल पर विद्यालय से जुड़ी संपूर्ण जानकारी अपडेट करनी होगी। जो लोग अपडेट नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस बारे में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा महानिदेशक के आदेश पर सभी विद्यालयों को आदेश दिया गया कि सभी विद्यालय अपना अपना ब्योरा यू-डायस पोर्टल पर यदि अपलोड नहीं करते हैं तो शैक्षिक सत्र 2023 -24 में लापरवाही करने विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और आईएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी 1 से 12 तक सभी विद्यालयों पर लागू होगा।
एक-एक छात्र कि अपलोड करनी होगी प्रोफाइल
बीएसए ने बताया यू-डायस+ 2023-24 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विद्यालय प्रोफाइल, शिक्षक प्रोफाइल एवं छात्र प्रोफाइल भरना अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया यू डाइस पोर्टल पर सभी जानकारी अपडेट करने की प्रक्रिया काफी पहले से चल रही है। लेकिन अभी भी काफी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं जिन्होंने अपनी जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं की है। ऐसे में यह अंतिम चेतावनी दी गई है अगर इसके बाद भी लापरवाही हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े:- शिक्षकों की समस्याओं का होगा समाधान, निपुण लक्ष्य को पूरा करने पर होगा फोकस: बीएसए लखनऊ