रुद्रपुर: विवाहिता का आरोप, दहेज में मांगे चार लाख व बाइक

रुद्रपुर: विवाहिता का आरोप, दहेज में मांगे चार लाख व बाइक

रुद्रपुर, अमृत विचार। बहेड़ी की रहने वाली विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर शादी के बाद कम दहेज लाने का आरोप लगाया है। आरोप था कि बाइक व लाखों की नकदी नहीं देने पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना शुरू कर दी और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार ग्राम भुडिया कॉलोनी बहेड़ी निवासी रेखा मल्लिक ने बताया कि उसकी शादी आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी के रहने वाले शिवदास के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही ससुराली कम दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। जब मजबूरी बताई तो शारीरिक व मानसिक यातनाएं देनी शुरू कर दी।

आरोप था कि ससुराली दहेज में चार लाख रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे हैं। कई बार समझाने के बाद भी 27 मार्च 2023 को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। काफी प्रयास के बाद भी घर नहीं बसा तो पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।