अल्मोड़ा: आखिरकार मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ ओटी का संचालन 

अल्मोड़ा: आखिरकार मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ ओटी का संचालन 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। लंबे इंतजार के बाद सही आखिरकार अल्मोड़ा के राजकी मेडिकल कालेज में ओटी का संचालन शुरू कर दिया गया है। ओटी का संचालन शुरू होने से जहां रोगियों के जटिल ऑपरेशन यहीं संभव हो सकेंगे। वहीं उन्हें ऑपरेशन के लिए महानगरों की दौड़ भी नहीं लगानी पड़ेगी। 

मेडिकल कालेज में आधे अधूरे निर्माण कार्य और एसी का संचालन ना होने के कारण ओटी का संचालन नहीं हो पा रहा था। जिस कारण गंभीर रोगियों को ऑपरेशन के लिए बड़े महानगरों की दौड़ लगानी पड़ रही थी। स्थानी जनप्रतिनिधि जहां लंबे समय से मेडिकल कालेज में ओटी के संचालन की मांग कर रहे थे।

वहीं जिलाधिकारी भी कई बार मेडिकल कालेज के अधिकारियों को ओटी संचालन के निर्देश दे चुके थे। भारी दबाव के बाद आखिरकार मेडिकल कालेज प्रबंधन ने ओटी का विधिवत संचालन शुरू कर दिया है। मंगलवार को मेडिकल कालेज में हर्निया और गॉलब्लैडर के दो सफल ऑपरेशन भी किए गए हुए। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सत्य नारायण राव ने बताया कि सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को ऑपरेशन होंगे।

उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओटी के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध पैदा ना हो। इसके लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे। इधर ओटी का संचालन होने से मेडिकल कालेज में भर्ती रोगियों और स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है।