Jobs 2023: SBI में 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, आज आवेदन करने का आखिरी मौका

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकली हैं।
इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 12 दिसंबर 2023 है। अगर किसी वजह से अभी तक अप्लाई न कर पाए हों तो अब फॉर्म भर दें। आज के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा। बता दें इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 5280 पद पर भर्ती होगी।
सेलेक्शन प्रक्रिया
बता दें इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा के आयोजन की तारीख अभी आई नहीं है। लेकिन ये कहा जा सकता है कि रिक्रूटमेंट एग्जाम जनवरी 2024 के महीने में आयोजित किया जाएगा। बेहतर होगा लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें।
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने कसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो। इतना ही नहीं मेडिकल, सीए, इंजीनियरिंग जैसी डिग्री लिए कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर एज लिमिट की बात करें तो ये 21 से 30 साल के बीच है। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है। बता दें सेलेक्शन प्रोसेस तीन चरणों में पूरा होगा। ऑनलाइन टेस्ट (ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव), स्क्रीनिंग और इंटरव्यू. सभी चरण पास करने वाले का सेलेक्शन ही फाइनल होगा।
सैलरी
इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 36000 रुपये से लेकर 63000 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी। इसके अलावा बहुत से एलाउंस भी दिए जाएंगे। जैसे हाउस रेंट, डियरनेस एलाउंस, मेडिकल, ट्रैवलिंग एलाउंस, पेट्रोल एलाउंस वगैरह।
ये भी पढे़ं- त्रिपुरा में राजनीतिक हिंसा पीड़ित 15 परिवारों को मिली सरकारी नौकरी