रामपुर: घर में घुसकर युवक पर चाकू से हमला, रिपोर्ट दर्ज

रामपुर: घर में घुसकर युवक पर चाकू से हमला, रिपोर्ट दर्ज

रामपुर,अमृत विचार। घर में घुसकर दो लोगों ने युवक पर चाकू से हमला करके उसको घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिविल लाइन निवासी इरफान अपनी पत्नी शाहीन के साथ रह रहे है। 

घायल युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी का पहला पति अपने एक साथी शावेज के साथ उसके घर में घुस गया। जहां गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं- रामपुर: एसी सुपरफास्ट ट्रेन में दंपती से अभद्रता करने का मामला... सीआई ने सीनियर डीसीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट