रामपुर: एसी सुपरफास्ट ट्रेन में दंपती से अभद्रता करने का मामला... सीआई ने सीनियर डीसीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट
एसी सुपरफास्ट ट्रेन में टीटीई द्वारा दंपति से अभद्रता करने का मामला
रामपुर, अमृत विचार। नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट ट्रेन में महिला यात्री और उसके पति से अभद्रता करने वाले मामले में पीड़ित के बाद टीटीई के बयान भी दर्ज हो गए। मामले की जांच रिपोर्ट सीआई (कंप्लेंट इंस्पेक्टर) ने सीनियर डीसीएम लखनऊ को सौंप दी है। अब बस टीटीई पर कार्रवाई की संस्तुति होना बाकी है।
बता दें कि शाहजहांपुर निवासी यात्री शिवम शर्मा और उनकी पत्नी से नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12430) में 06 दिसंबर की रात टीटीई ने टिकट होने के बावजूद अभद्रता कर दी थी। साथ ही टीटीई ने 1500 रुपये की डिमांड भी की थी। गलत भाषा का इस्तेमाल भी किया। इस बीच मुरादाबाद जंक्शन आते ही जबरदस्ती धक्के मारकर रात्रि 2:15 बजे पर स्टेशन पर उतार दिया था।
शुक्रवार को मामले का संज्ञान लेकर सीनियर डीसीएम लखनऊ रेखा शर्मा ने मामले की जांच कंप्लेंट इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप को सौंपी थी। पीड़ित के बयान होने के बाद अब सोमवार को टीटीई के बयान भी हो गए। मामले की जांच रिपोर्ट सीनियर डीसीएम को सौंपी दी गई है। वहीं टीटीई ने लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारा है। सूत्रों की मानें तो सजा के तौर पर टीटीई का दूसरे मंडल में तबादला हो सकता है।
ये भी पढ़ें- रामपुर: दो मामले में जयाप्रदा को फिर से एनबीडब्ल्यू जारी, कोर्ट ने एसपी को दिए गिरफ्तार करने के आदेश