बरेली: बिथरी और भुता ब्लाक में 2.42 करोड़ से बनेंगे किसान कल्याण केंद्र

शॉपिग मॉल की तर्ज पर किसानों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी तमाम सुविधाएं

बरेली: बिथरी और भुता ब्लाक में 2.42 करोड़ से बनेंगे किसान कल्याण केंद्र

बरेली, अमृत विचार। भुता और बिथरी ब्लाक में शाॅपिंग माल की तर्ज पर एक छत के नीचे खाद, दवा समेत कई सुविधाएं देने के लिए दो किसान कल्याण केंद्र बनाए जाएंगे। इनके निर्माण पर 2.42 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत शासन ने केंद्र निर्माण की स्वीकृति दे दी है। निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था पैक्सफेड को सौंपी गई है।

जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का हर संभव प्रयास कर रही है। वर्तमान में भोजीपुरा और बहेड़ी ब्लाक में किसान कल्याण केंद्र चल रहे हैं। जबकि मझगवां में काम चल रहा है। बेहतर परिणाम मिलने और किसानों की मांग पर बिथरी और भुता ब्लाक में जगह चिह्नित कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे मंजूरी दे दी गई। चयनित ब्लाक में 25 वर्ग मीटर लंबे और 30 मीटर चौड़ी भूमि में किसान कल्याण केंद्र खुलेंगे। एक केंद्र के निर्माण पर 1.21 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

किसानों को यह सुविधाएं मिलेंगी
किसान कल्याण केंद्रों के निर्माण से अन्नदाता को जिला मुख्यालय पर खाद बीज के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी, हर माह किसानों की बैठक सभागार में होगी, प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, खाद बीज, यंत्र व अन्य सामान की खरीद के लिए पंजीकरण कराना भी आसान होगा, ब्लॉक मुख्यालय पर गोदाम से उन्हें बीज और खाद की आपूर्ति हो सकेगी आदि।

ये भी पढ़ें- बरेली: बेहतर प्रदर्शन...जल जीवन मिशन में जिले को मिला देश में तीसरा स्थान