भीमताल: बाघ के आतंक से धारी और भीमताल के विद्यालय बंद

भीमताल, अमृत विचार। विकासखंड धारी और विकासखंड भीमताल में बाघ के आतंक को देखते हुए शिक्षा विभाग में विकासखंड धारी और भीमताल के प्रभावित ग्राम सभा के विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। धारी के विद्यालयों के अवकाश के संबंध में जानकारी देते हुए ब्लाक प्रमुख आशारानी ने अवगत कराया कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बाघ के आतंक को अवगत कराते हुए अवकाश की मांग की गई थी।
इसके चलते खंड शिक्षा अधिकारी धरी ने उनको अवगत कराया है कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुदली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुदली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमद्यौ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खपाल में 11 दिसंबर 2023 तथा 12 दिसंबर 2023 को छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने क्षेत्र की जनता से सतर्कता बरतने और सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं विकासखंड भीमताल के प्रभावित क्षेत्र के विद्यालय को अग्रिम आदेश तक बंद रखने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्थवाल ने दिए हैं।