15 अप्रैल से नहीं मिलेंगे पानी के कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: नैनीताल जिले में पेयजल किल्लत को देखते हुए अब नए पेयजल कनेक्शन देना बंद कर दिया गया है। 15 अप्रैल से 20 जून तक के लिए यह आदेश जारी रहेगा। साथ ही वाहनों की धुलाई पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी। जिलाधिकारी वंदना ने जिले के सभी चारों खंडों नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी एवं लालकुआं के अधिशासी अभियंताओं को आदेश दिया है कि इस समय जल स्रोतों, नदियों, नहरों और तालाबों में जल स्तर तेजी से घट रहा है।

ऐसे में आगामी समय में उत्पन्न होने वाली संभावित पेयजल समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है। नए पेयजल कनेक्शनों पर बताई गई अवधि में पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके अलावा भवन निर्माण के लिए स्वीकृत जल संयोजन निरस्त किए गए हैं। सभी सर्विस सेंटरों पर वाहनों की धुलाई पर रोक लगा दी गई है। केवल ड्राइ वॉश की अनुमति होगी। अगर किसी ने उल्लंघन किया तो जल संयोजन काट दिया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा। टुल्लू पंप का प्रयोग भी सख्त रूप से प्रतिबंधित रहेगा। पकड़े जाने पर पंप जब्त कर जल संयोजन काट दिया जाएगा। सिंचाई व धुलाई में पेयजल का उपयोग निषिद्ध होगा। छत की टंकियों से पानी के ओवरफ्लो या रिसाव पाए जाने पर भी संयोजन काटने और दंड की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य व वितरण पाइप लाइनों में लीकेज पाए जाने पर तत्काल सुधार कराया जाएगा।