शाहजहांपुर: साले-बहनोई को अवैध हिरासत में रखने पर भड़का परिवार, बच्चों संग महिलाओं ने कलक्ट्रेट में दिया धरना

कथित एसओजी पर दोनों को उठा ले जाने का आरोप लगाया

शाहजहांपुर: साले-बहनोई को अवैध हिरासत में रखने पर भड़का परिवार, बच्चों संग महिलाओं ने कलक्ट्रेट में दिया धरना

शाहजहांपुर, अमृत विचार: तारीख से लौट रहे साले बहनोई को कुछ लोग पकड़कर कार में उठा ले गए, जबकि पत्नी रोती बिलखती रह गई। तीसरे दिन भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो गुस्साई परिवार की महिलाओं ने कलक्ट्रेट में बच्चों के साथ धरना दिया। धरने पर बैठीं महिलाओं की व्यथा सीओ सिटी वीएस वीर कुमार ने सुनीं और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बृहस्पतिवार को सदर बाजार थाने में दी गई तहरीर में मोहल्ला अहमद जलालनगर निवासी राजकुमारी ने कहा कि छह दिसंबर को उसका पति तारीख लेने के लिए अदालत आया था। पति के साथ वह और उसका भाई भी था। दिन में लगभग दो बजे फैक्ट्री वाले मेला ग्राउंड के पास से उसके पति कल्लू उर्फ धर्मवीर और उसके भाई दानवीर को पकड़कर कार में डाल लिया और अपने साथ ले गए।

पत्नी ने अंदेशा जताया है कि उसके पति और देवर का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। इसी मामले में महिला की ओर से बेटी व कुछ अन्य परिजनों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया गया। इस दौरान कल्लू की बेटियों की ओर से कपड़े का एक बैनर लगाया गया। बेटियों ने कहा कि उसके पिता को एनकाउंटर करने की भी धमकी दी गई थी। धरने पर नीलम, नन्ही देवी, दीपा, इलायची, सीता, क्षमा, आदि बैठीं।

परिवार से मिलने एसओजी टीम भी पहुंची: धरने पर बैठे परिवार से मिलने एसओजी टीम भी पहुंची, लेकिन महिला ने कहा कि ये लोग उसके भाई और पति को नहीं ले गए हैं। पुलिस ने महिलाओं को जल्द पता लगाने का आश्वासन दिया। धरने पर बैठीं महिलाओं ने बताया कि आज तीन दिन बीत गए हैं। इसके बाद भी उन्हें अभी तक यह पता नहीं है कि कल्लू आखिर है कहां? उन्होंने कल्लू के विषय में बताने की मांग पुलिस विभाग से की।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: हादसों में हरदोई के युवक समेत दो की मौत

ताजा समाचार

कांगो में बुसिरा नदी में नौका पलटने से 38 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आनंदविहार सहित 27 ट्रेनें 9 घंटे तक लेट...कोहरे की वजह से ये ट्रेनें भी प्रभावित
आज का राशिफल। 22 दिसंबर, 2024
कानपुर में 58 केंद्रों पर आज होगी पीसीएस प्री परीक्षा: तलाशी के बाद ही मिलेगा प्रवेश, इस प्रक्रिया से भी गुजरना होगा...
22 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का मिला था कानूनी अधिकार 
कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...