शाहजहांपुर: साले-बहनोई को अवैध हिरासत में रखने पर भड़का परिवार, बच्चों संग महिलाओं ने कलक्ट्रेट में दिया धरना

कथित एसओजी पर दोनों को उठा ले जाने का आरोप लगाया

शाहजहांपुर: साले-बहनोई को अवैध हिरासत में रखने पर भड़का परिवार, बच्चों संग महिलाओं ने कलक्ट्रेट में दिया धरना

शाहजहांपुर, अमृत विचार: तारीख से लौट रहे साले बहनोई को कुछ लोग पकड़कर कार में उठा ले गए, जबकि पत्नी रोती बिलखती रह गई। तीसरे दिन भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो गुस्साई परिवार की महिलाओं ने कलक्ट्रेट में बच्चों के साथ धरना दिया। धरने पर बैठीं महिलाओं की व्यथा सीओ सिटी वीएस वीर कुमार ने सुनीं और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बृहस्पतिवार को सदर बाजार थाने में दी गई तहरीर में मोहल्ला अहमद जलालनगर निवासी राजकुमारी ने कहा कि छह दिसंबर को उसका पति तारीख लेने के लिए अदालत आया था। पति के साथ वह और उसका भाई भी था। दिन में लगभग दो बजे फैक्ट्री वाले मेला ग्राउंड के पास से उसके पति कल्लू उर्फ धर्मवीर और उसके भाई दानवीर को पकड़कर कार में डाल लिया और अपने साथ ले गए।

पत्नी ने अंदेशा जताया है कि उसके पति और देवर का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। इसी मामले में महिला की ओर से बेटी व कुछ अन्य परिजनों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया गया। इस दौरान कल्लू की बेटियों की ओर से कपड़े का एक बैनर लगाया गया। बेटियों ने कहा कि उसके पिता को एनकाउंटर करने की भी धमकी दी गई थी। धरने पर नीलम, नन्ही देवी, दीपा, इलायची, सीता, क्षमा, आदि बैठीं।

परिवार से मिलने एसओजी टीम भी पहुंची: धरने पर बैठे परिवार से मिलने एसओजी टीम भी पहुंची, लेकिन महिला ने कहा कि ये लोग उसके भाई और पति को नहीं ले गए हैं। पुलिस ने महिलाओं को जल्द पता लगाने का आश्वासन दिया। धरने पर बैठीं महिलाओं ने बताया कि आज तीन दिन बीत गए हैं। इसके बाद भी उन्हें अभी तक यह पता नहीं है कि कल्लू आखिर है कहां? उन्होंने कल्लू के विषय में बताने की मांग पुलिस विभाग से की।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: हादसों में हरदोई के युवक समेत दो की मौत

ताजा समाचार

Bareilly: रेलवे ने अब ये काम भी निजी हाथों में दिया, निजीकरण के विरोध में बोले- नेताओं ने दिया धोखा
PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप