शाहजहांपुर: हादसों में हरदोई के युवक समेत दो की मौत

हाईवे पर जंगबहादुरगंज के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर

शाहजहांपुर: हादसों में हरदोई के युवक समेत दो की मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार: अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक हरदोई जिले का रहने वाला था। उसकी बाइक को सीतापुर जाने वाले हाईवे पर बुधवार शाम जंग बहादुरगंज के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज लाए जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं हाईवे पर मौजमपुर के पास सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से युवक की जान चली गई।  

थाना निगोही के गांव सतवां बुजुर्ग निवासी वेल्डिंग मिस्त्री 23 वर्षीय नाजिम बुधवार रात करीब आठ बजे हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के गांव मौजमपुर गांव के सामने पैदल सड़क पार कर रहा था। तभी उसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं हरदोई जिले के थाना मझिला के गांव कुमरूआ निवासी 25 वर्षीय सूरज कुमार बुधवार शाम बाइक से सीतापुर रोड पर जंगबहादुरगंज के पास से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे व मय  बाइक उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और पुलिस की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिये उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: कलान के युवक की चेन्नई में हत्या, शव लेने परिवार हुआ रवाना

ताजा समाचार

सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं 
दिल्ली में महिला सम्मान योजना के लिए कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये