Anupam Dubey: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई थी दास्तां, बोले- साहब! तमंचा लिए थे हत्यारोपी, पहली गोली अनुपम ने मारी

ट्रेन में हुए हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने दास्तां बताई थी।

Anupam Dubey: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई थी दास्तां, बोले- साहब! तमंचा लिए थे हत्यारोपी, पहली गोली अनुपम ने मारी

ट्रेन में हुए हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने दास्तां बताई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी हत्यारोपी तमंचा लिए थे। इसमें पहली गोली अनुपम ने मारी।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। घटना के दिन मैं फतेहगढ़ स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन में सवार हुआ था। ट्रेन में इंस्पेक्टर रामनिवास यादव भी मौजूद थे। शाम साढ़े छह बजे ट्रेन रावतपुर स्टेशन पर पहुंची, इसी दौरान ट्रेन में अनुपम दुबे, कौशल दुबे व नेम कुमार उर्फ बिलैया सवार हुए। सबसे पहले अनुपम दुबे ने इंस्पेक्टर को गोली मारी थी। यह बयान घटना के प्रत्यक्षदर्शी मुलायम सिंह ने कोर्ट में दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शी मुलायम सिंह ने कोर्ट को बताया कि घटना के दौरान ट्रेन के डिब्बे में चार-पांच सवारी मौजूद थीं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रेन से उतर कर फरार हो गए। सभी सवारियां इतनी सहमी हुई थीं कि पुलिस के सामने बोलने की हिम्मत नहीं हो रही थी। मुलायम ने कोर्ट को बताया कि घटना के बाद वह ट्रेन से उतकर अपने घर चला गया था।

ये भी पढ़ें- Anupam Dubey: इंस्पेक्टर को पिता की मौत का जिम्मेदार मानता था अनुपम… मीडिया से बोला- भगवान पर पूरा भरोसा, हाईकोर्ट जाएंगे