बरेली: डायबिटीज मरीजों के लिए शुगर फ्री कफ सीरप की बढ़ी मांग

बरेली: डायबिटीज मरीजों के लिए शुगर फ्री कफ सीरप की बढ़ी मांग

बरेली, अमृत विचार। सर्दी में खांसी और कफ की समस्या बढ़ने लगी है। इससे निजात पाने के लिए डॉक्टर लोगों को तमाम कफ सीरप लिख रहे हैं। ऐसे में इनकी डिमांड भी केमिस्ट शॉप पर खूब बढ़ गई है। इसमें खास तौर से शुगर फ्री कफ सीरप की मांग ज्यादा है।

दवा व्यापारियों की मानें तो शुगर फ्री कफ सीरप में डॉक्टर ब्रोमहेक्सिन हाइड्रोक्लोराइड डेक्सट्रोमेथॉर्फन, हाइड्रोब्रोमाइड, अमोनियम क्लोराइड सबसे ज्यादा लिख रहे हैं। इसकी मांग सर्दी आते ही अचानक से दो से तीन गुना बढ़ गई है। इसके अलावा डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोक्लोराइड फेनलेफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड और क्लोरहेनिरामाइन कफ सीरप एक सामान्य कफ सीरप है इसकी मांग भी इन दिनों खूब है।

आमतौर पर अलग-अलग कंपनियों के इन सीरप की कीमत 100 से 150 रुपये तक है। कफ सीरप के अलावा बुखार आदि के लिए पैरासिटामॉल, डायक्लोफिनाक आदि टेबलेट की मांग दोगुना हो गई है। दुकानदारों का कहना है कि मौसम बिगड़ने के साथ इनकी मांग में इजाफा हो सकता है लिहाजा स्टॉक पूरा रखा जा रहा है।

सर्दी में इम्युनिटी बूस्टर की बिक्री बढ़ी
सर्दियों के मौसम में लोग अपनी सेहत का ख्याल रख रहे हैं। दवाओं के साथ-साथ आयुर्वेदिक व यूनानी पद्धति के इम्युनिटी बूस्टर की बिक्री भी खूब बढ़ गई है। इसके अलावा एंटी बायोटिक दवाओं की बिक्री भी बढ़ी है। सर्दी में होने वाली एलर्जी की रोकथाम के लिए लिखी जाने वाली एंटी एलर्जी दवाओं का स्टॉक व्यापारी रख रहे हैं।

सर्दी के मौसम में कफ सीरप की खूब मांग है। खासतौर से डायबिटीज के मरीजों के लिए शुगर फ्री कफ सीरप मंगाया है। डॉक्टर इसको काफी लिख रहे हैं।-दुर्गेश खटवानी, दवा व्यापारी

सर्दी के मौसम में इम्युनिटी बूस्टर की मांग बढ़ गई है। जिसमें आयुर्वेदिक व यूनानी पद्धति के इम्युनिटी बूस्टर लोग हर साल मांगते हैं। लिहाजा इनका स्टॉक आर्डर किया है।-किशोर कुमार, दवा व्यापारी

पैरासिटामॉल, डाइक्लोफिनाक आदि टेबलेट की मांग दोगुना हो गई है। मौसम बिगड़ने के साथ इनकी मांग में इजाफा हो सकता है लिहाजा स्टॉक पूरा रखा है।-रंजीत जौहरी, दवा व्यापारी

एंटी बायोटिक दवाओं की बिक्री भी मौसम बदलने के साथ बढ़ी है। सर्दियों में होने वाली एलर्जी को देखते हुए एंटी एलर्जी दवाओं का स्टॉक भी पूरा रख रहे हैं।-रितेश मोहन गुप्ता, दवा व्यापारी

ये भी पढे़ं- स्मार्ट सिटी: कमिश्नर का अल्टीमेटम, 31 तक पूरे हो जाएं अधूरे काम

 

ताजा समाचार