शाहजहांपुर: हादसों में हरदोई के युवक समेत दो की मौत

हाईवे पर जंगबहादुरगंज के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर

शाहजहांपुर: हादसों में हरदोई के युवक समेत दो की मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार: अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक हरदोई जिले का रहने वाला था। उसकी बाइक को सीतापुर जाने वाले हाईवे पर बुधवार शाम जंग बहादुरगंज के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज लाए जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं हाईवे पर मौजमपुर के पास सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से युवक की जान चली गई।  

थाना निगोही के गांव सतवां बुजुर्ग निवासी वेल्डिंग मिस्त्री 23 वर्षीय नाजिम बुधवार रात करीब आठ बजे हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के गांव मौजमपुर गांव के सामने पैदल सड़क पार कर रहा था। तभी उसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं हरदोई जिले के थाना मझिला के गांव कुमरूआ निवासी 25 वर्षीय सूरज कुमार बुधवार शाम बाइक से सीतापुर रोड पर जंगबहादुरगंज के पास से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे व मय  बाइक उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और पुलिस की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिये उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: कलान के युवक की चेन्नई में हत्या, शव लेने परिवार हुआ रवाना

ताजा समाचार

लखीमपुर खेल महोत्सव: सदर इलेवन निघासन ने 36 रन से जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच
अयोध्या: 22 के बजाय 11 जनवरी को मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्यों
Kanpur में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव, राहुल गांधी को लेकर भी दिया बयान...
कासगंज: बेटे की प्रेमिका के परिजनों ने की थी मारपीट, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
Etawah में शिवपाल यादव ने BJP को बताया संविधान विरोधी, बोले- गृहमंत्री माफी मांगें या फिर इस्तीफा दें
शाहजहांपुर: ससुराल वालों पर बहू की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप