राजस्थान: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का किया गया अंतिम संस्कार 

राजस्थान: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का किया गया अंतिम संस्कार 

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का बृहस्पतिवार को उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष ने बताया कि गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार की शाम को किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा और श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी महिपाल सिंह मकराना मौजूद रहे। इससे पहले गोगामेड़ी के शव का बुधवार रात को सवाई मानसिंह चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया। उनके देह को राजपूत सभा भवन से अंतिम संस्कार के लिये हनुमानगढ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में उनके पैतृक गांव ले जाया गया।

हमलावरों ने मंगलवार को गोगामेड़ी की जयपुर के श्यामनगर स्थित उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद बुधवार को समर्थकों ने जयपुर बंद का आह्वान किया था। गोगामेड़ी की हत्या की जांच के लिए पुलिस ने बुधवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया । पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने हमलावर रोहित सिंह राठौड़ गांव जूसरिया (थाना मकराना) तथा नितिन फौजी गांव डूंगराजाट (महेंद्रगढ़, हरियाणा) की सूचना देने वाले को पांच-पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की है। गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने बुधवार देर रात धरना समाप्त करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया है और श्याम नगर के थानाधिकारी, बीट प्रभारी और बीट कॉन्स्टेबल को निलंबित करने पर सहमति जताई है। 

ये भी पढ़ें - इंडिया’ की अगली बैठक के एजंडे में शीर्ष पर होगा सीट बंटवारे का मुद्दा

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे