काशीपुर: अवैध शराब की तस्करी कर रहा युवक बाइक छोड़ हुआ फरार
On
काशीपुर, अमृत विचार। कच्ची शराब की तस्करी कर रहा बाइक सवार युवक बाईक छोड़कर पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। पुलिस ने उसके पास से 48 पाउच कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बुधवार रात एसआई मनोहर चन्द्र व कांस्टेबल मनोज बोरा अनाज मंडी के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देख बाइक को कुंडा की ओर मोड भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह अनियंत्रित होकर बाइक सहित गिर गया और मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर बाइक से 48 पाउच कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी की पहचान किलावली निवासी सुनील कुमार उर्फ सोनू के रूप में की है। जिसके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।