लापरवाही : बीत गए दो साल, 29 में से सिर्फ एक अमृत सरोवर हुआ पूरा 

मनरेगा से हो गया कच्चा काम, पक्के के लिए नहीं हुआ धन आवंटन 

लापरवाही : बीत गए दो साल, 29 में से सिर्फ एक अमृत सरोवर हुआ पूरा 

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना बड़े ही तमाम झाम के साथ शुरू हुई। लेकिन जैसे - तैसे मिट्टी का काम पूरा हुआ, पक्के काम धनराशि के अभाव में अटक गए। हाल यह है कि दो साल में चयनित 29 अमृत सरोवरों में से महज एक पूरा हो सका है। 
 
केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचयन के साथ-साथ अमृत सरोवर निर्माण की योजना लागू की थी। इसमें सरोवरों को सुसज्जित करके पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई थी। ब्लॉक में 29 अमृत सरोवर का निर्माण शुरू हुआ था। जिसमें केवल ग्राम पंचायत सरायराशी का अमृत सरोवर पूर्ण हुआ है। बाकी के अमृत सरोवर पर केवल मिट्टी का कार्य हुआ है, पक्के कार्य के लिए धन का इंतजार हो रहा है। इन पंचायतों के पास पक्के काम के लिए दो साल से धनराशि ही नहीं उपलब्ध हुई। 

इन गांवों में होना था अमृत सरोवरों का निर्माण 
ब्लॉक के कर्मा कोडरी, सरेठी, ददेरा, नरायनपुर, मित्रसेनपुर, द्वारिकापुर, पिलखावां, रामपुर सरधा, ऐमीआलापुर, सुक्खापुर इटौरा, रसूलाबाद, राजेपुर, अंजना, समाहाकला,चरेरा, सनेथू,नारा, रोशननगर, जलालुद्दीन नगर, भगवाभीट, शांतिपुर निर्माण होना है। जिसमें केवल सरायराशी में ही बन सका।

अधिकारी बोले 
नियमानुसार 60 और 40 के अनुपात पर पक्के काम को शुरू किया जाता है। मिट्टी का कार्य पूरा होने के बाद अब अमृत सरोवर पर पक्का कार्य शुरू किया जाएगा। वर्तमान में धनराशि का कोई अभाव नहीं है। 
- ज्योतिमय गुप्ता, एपीओ, विकास खंड, पूराबाजार, अयोध्या

ये भी पढ़ें -फसल बीमा योजना के प्रसार को प्रचार वाहन रवाना, बहराइच DM ने दिखाई हरी झंडी

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर