सीएम योगी की गवर्नर से मुलाकात से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां, इन चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की अटकलें तेज 

सीएम योगी की गवर्नर से मुलाकात से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां, इन चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की अटकलें तेज 

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाक़ात की है। जिसके बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद से ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मीडिया में खुद को मंत्री बनाये जाने की बात करते रहे हैं। इनके अलावा पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को भी नए मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने की चर्चाएं तेज हैं। हालांकि गुरुवार को इस बारे में सुभासपा पार्टी के प्रवक्ता से संपर्क करने पर उन्होंने अभी इसको लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है। बता दें कि आज ओपी राजभर हरदोई में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करने जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस जनसभा में वे मंत्रिमंडल विस्तार से सम्बंधित कोई बड़ा दावा कर सकते हैं। 

वहीं मऊ की घोसी सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में भले ही दारा सिंह चौहान को शिकस्त मिली हो लेकिन बीजेपी उन्हें तवज्जो देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पिछड़े वर्ग में दारा सिंह चौहान का खासा दखल है और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कोई रिस्क यूपी में नहीं लेना चाहती है। हालांकि सीएम योगी और राज्यपाल की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन सियासी गलियारों में इसके कुछ और ही मायने निकले जा रहे हैं। इसके अलावा संगठन के कई लोगों को भी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है। 

वहीं दूसरी तरफ आजम खान को शिकस्त देकर उनका गढ़ ढहाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना भी मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाये जा सकते हैं। जिस तरह का काम उन्होंने भाजपा का परचम लहराने के लिए सपा के गढ़ में किया है उसका इनाम उन्हें योगी सरकार दे सकती है। इसके अलावा एक ब्राह्मण चेहरे को भी लोकसभा चुनावों से पहले मंत्री बनाये जाने की अटकलें तेज हैं। 

ये भी पढ़ें -UP weather : सुबह से चलने लगी ठंडी हवाएं, तापमान में होगी गिरावट

ताजा समाचार