सरकारी जमीन पर प्लॉटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों की खैर नहीं, लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ भी जारी होगा आरोप पत्र

सरकारी जमीन पर प्लॉटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों की खैर नहीं, लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ भी जारी होगा आरोप पत्र

लखनऊ, अमृत विचार: सरोजनी नगर तहसील के गांव सेंवई और नूरनगर भदरसा में सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग करने वाले तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही कब्जा हटाने पर लापरवाही बरतने वाले उपजिलाधिकारी और नगर निगम के तहसीलदार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किए जाएंगे। ये निर्देश सोमवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिए।

मंडलायुक्त ग्राम सभा- सेंवई व नूरनगर भदरसा का निरीक्षण करने पहुंचीं थीं। सेंवई में सरकारी भूमि (गाटा संख्या 525, 528) पर कब्जा प्रॉपर्टी डीलर नागेंद्र यादव व जय प्रकाश यादव का कब्जा होने और प्लॉटिंग करने की जानकारी मिली। इस पर मंडलायुक्त ने कब्जे हटवाकर प्रापर्टी डीलरों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कब्जा हटाने में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर व नगर निगम तहसीलदार अरविंद पांडेय के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया जाए। ग्राम सभा नूरनगर में गाटा संख्या 603, 622 और 608 पर बलराम यादव की प्लाटिंग और निर्माण मिला। इस भूमि को भी कब्जा मुक्त कराकर कब्जा करने वाले पर एफआईआर के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने उप जिलाधिकारी से कहा कि जमीनों पर कब्जे की शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। कहा कि, उप जिलाधिकारियों व नगर निगम टीम ने जिन जमीनों पर अतिक्रमण को चिन्हित कर लिए हैं, उन्हें कब्जा मुक्त कराके स्वामित्व के बोर्ड लगवाएं।

यह भी पढ़ेः अवैध कॉलोनियों की लिस्ट से बाहर होगी हिंद नगर कॉलोनी, मिलेगी नई पहचान