वाराणसी गैंगरेप मामले योगी सरकारी की बड़ी कार्रवाई, डीसीपी चंद्रकांत मीणा को हटाया

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में 19 साल की एक लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्ररवाई करते हुए डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा को हटा कर डीजीपी ऑफिस से अटैच कर दिया है। माना जा रहा है कि शुरुआती जांच में उनके यहां से लापरवाही हुई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले की जांच को लेकर लगातार अपडेट ले रहे हैं। 11 अप्रैल को जब वह वाराणसी दौरे पर पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उन्होंने गैंगरेप मामले में की गई कार्रवाई को लेकर पूरा अपडेट लिया था। बता दें इस मामले में पुलिस ने अभी तक 23 आरोपियों में से 13 को गिरफ्तार किया है।
जानिए कौन हैं चंद्रकांत मीना
IPS चंद्रकांत मीना 2018 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से राजस्थान अलवर के रहने वाले हैं। वाराणसी में 2022 से हैं। उन्हें 2023 में ADCP काशी जोन बनाया गया था। इसके बाद 2023 में ही DCP क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रशासनिक स्तर पर हुए फेरबदल में DCP वरुणा जोन का जिम्मा सौंपा गया। तब से वाराणसी में ही थे।
यह भी पढ़ें:-'घर में घुसकर मारेंगे, कार को बम से उड़ा देंगे', सलमान खान को फिर मिली धमकी...व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज