रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के CM की तो विक्रमार्क ने उप मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद
प्रधानमंत्री मोदी ने रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी
हैदराबाद। कांग्रेस विधायक दल के नेता ए. रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने रेवंत रेड्डी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मल्लू बी. विक्रमार्क ने तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। रेवंत रेड्डी के अलावा 10 और विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली।
मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में एन. उत्तम कुमार रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी शामिल हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया यहां एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
LIVE: Swearing-in ceremony of the Congress government in Telangana. https://t.co/EVuEPV6nDo
— Congress (@INCIndia) December 7, 2023
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के शामिल हुए। रेवंत रेड्डी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को खुला निमंत्रण दिया और कहा कि ‘जनता की सरकार’ आज कार्यभार संभालेगी, जो लोकतांत्रिक तथा पारदर्शी शासन को महत्व देगी। हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराकर 119 में से 64 सीट जीती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ए. रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और राज्य की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया। कांग्रेस के रेड्डी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में रेवंत रेड्डी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर रेवंत रेड्डी गारू को बधाई। मैं राज्य की प्रगति और इसके नागरिकों के कल्याण के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।’’
रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के दिग्गज नेता हैदराबाद पहुंचे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में अनुमुला रेवंत रेड्डी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे। सरकार ने समारोह में शामिल होने के लिए पांच अलग-अलग रंग के पास धारकों के लिए 1600 आधिकारिक प्रवेश पास जारी किए हैं।
सरकार ने वीवीआईपी के लिए 400 सुनहरे रंग के पास, विधायकों के परिवार के सदस्यों के लिए टिकट वाले 500 लाल रंग के पास, राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों के लिए 100 हरे रंग के पास और अखिल भारतीय सेवाओं के लिए 200 नीले रंग के पास जारी किए हैं। गौरतलब है कि 30 नवंबर को संपन्न तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 119 में से 64 सीटें हासिल कर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से सत्ता छीनी है।